गहलना मंगोली में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी, यूकेडी नेता व पूर्व विधानसभा उम्मीदवार सुभाष कुमार पर हमला

नैनीताल। पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान गहलना मंगोली क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी एवं यूकेडी नेता सुभाष कुमार पर रविवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही राजस्व एवं रेगुलर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रत्याशी को अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष कुमार रविवार रात क्षेत्र के एक गांव में जनसंपर्क कर वापस लौट रहे थे, तभी गहलना क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल सुभाष कुमार ने अपने समर्थकों को फोन कर बुलाया, जिसके बाद आक्रोशित समर्थकों ने राजस्व पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी नवाजिश खालिक ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल कोतवाली पुलिस व राजस्व उपनिरीक्षक की टीम को घटनास्थल पर रवाना किया। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से सुभाष कुमार को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
एसडीएम ने बताया कि प्रत्याशी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उनकी ओर से तहरीर मिलने पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही गहलना बूथ एवं घटनास्थल का निरीक्षण कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सुभाष कुमार पूर्व में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं और क्षेत्र में सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान रखते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान हुए इस हमले से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है।
