Spread the love

उत्तराखंड के कार चालक ने दिल्ली में की हत्या: फार्महाउस के सेप्टिक टैंक में मिला केयरटेकर का शव

महरौली स्थित फार्महाउस में मामूली पैसों के विवाद में केयरटेकर की हथौड़े से हत्या

नई दिल्ली। दिल्ली के महरौली क्षेत्र स्थित एक फार्महाउस में काम करने वाले केयरटेकर की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय सीताराम के रूप में हुई है, जो फार्महाउस में बतौर केयरटेकर कार्यरत था।

डीसीपी अंकित चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के आरोप में फार्महाउस में ही काम करने वाले ड्राइवर चंद्र प्रकाश (47) को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने 10 हजार रुपये उधार मांगने पर सीताराम के इनकार से नाराज़ होकर उसकी हत्या कर दी।

फार्महाउस में काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी कमलेश उर्फ पलटू ने जब सीताराम की गुमशुदगी की रिपोर्ट महरौली थाने में दर्ज कराई, तब मामले की जांच शुरू हुई। उसने पुलिस को बताया कि सीताराम दो दिनों से लापता है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। जांच के दौरान मोबाइल की आखिरी लोकेशन फार्महाउस में ही मिली।

एसएचओ संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जब फार्महाउस पहुंची, तो तलाशी के दौरान एक कोने में स्थित सेप्टिक टैंक से बदबू आ रही थी। टैंक खोलने पर उसमें सीताराम का शव बरामद हुआ। इसके बाद क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुलाया गया।

फार्महाउस में बीते दो दिनों में आने-जाने वालों की जानकारी खंगालने पर पता चला कि ड्राइवर चंद्र प्रकाश भी गायब है और उसका फोन बंद है। पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क कर दूसरा मोबाइल नंबर प्राप्त किया और लोकेशन ट्रैक कर उसे पालम इलाके से दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद चंद्र प्रकाश ने बताया कि उसने सीताराम से उधार के लिए 10 हजार रुपये मांगे थे। इनकार किए जाने पर उसने गुस्से में आकर फार्महाउस में पड़े हथौड़े से सीताराम के सिर पर वार किया और हत्या कर दी। बाद में शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया ताकि कोई सुराग न मिले।

सीताराम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के केके बाजार गांव का निवासी था और परिवार से दूर फार्महाउस में ही रहकर काम करता था। उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं, जो गांव में रहते हैं। वहीं आरोपी चंद्र प्रकाश उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है।

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।


Spread the love