उत्तराखंड: कोटद्वार-किलबौखाल मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से टैक्सी दब गई, दो की मौत, सात घायल
कोटद्वार, 5 अगस्त 2025 – उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जब लगातार बारिश के चलते कोटद्वार-किलबौखाल मार्ग पर चल रही एक बोलेरो टैक्सी अचानक गिरते बोल्डर की चपेट में आ गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर लगभग 1:30 बजे के आसपास की है, जब UK11TA/1610 नंबर की बोलेरो टैक्सी किलबौखाल से कोटद्वार की ओर लौट रही थी। वाहन जब सिद्धबली मंदिर के निकट दुगड्डा मार्ग पर पहुँचा, उसी समय पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर और मलबा अचानक गिर पड़ा, जिससे पूरा वाहन चकनाचूर हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग और स्थानीय बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य के तहत घायलों को तुरंत कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनमें दो को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है और पहाड़ी मार्गों पर जगह-जगह मलबा और बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि अत्यधिक वर्षा के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से परहेज करें।
