Spread the love

हरिद्वार में खौफनाक वारदात: पिता ने बेटे की सीने पर वार कर ली जान, शराब को लेकर हुआ था विवाद

हरिद्वार। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम रांघढ़वाला में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने ही 35 वर्षीय बेटे की नुकीले हथियार से सीने पर वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक सन्नी (35) तीन बच्चों का पिता था। वह मंगलवार देर रात अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान शराब पीने को लेकर पिता-पुत्र के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में पिता ने नुकीले हथियार से सन्नी के सीने पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ नरेंद्र पंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी पिता की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस वारदात से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक सन्नी अपने पीछे पत्नी और तीन मासूम बच्चों को छोड़ गया है। अचानक हुए इस हादसे से परिवार सहित पूरा गांव गमगीन है।


Spread the love