नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में मतगणना गोपनीयता भंग, वीडियोग्राफर पर मुकदमा दर्ज
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव की मतगणना प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही और गोपनीयता भंग होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण में हल्द्वानी की एक एजेंसी से जुड़े वीडियोग्राफर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, आरोप है कि वीडियोग्राफर ने मतगणना की आधिकारिक रिकॉर्डिंग के दौरान बैलेट पेपर की फोटो निकाल ली और उसे कांग्रेस से जुड़े एक व्यक्ति को सौंप दिया। इस फोटो को बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि बैलेट पेपर में “1” को काटकर “2” लिखा गया है, जिससे परिणाम पर सवाल खड़े हुए।
यह विवादित फोटो सोशल मीडिया में आते ही हंगामा मच गया। बैलेट पेपर में छेड़छाड़ के आरोपों ने चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगा दिए। इसके बाद मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, जहां से जांच के आदेश दिए गए।
जिला पंचायती राज अधिकारी नैनीताल, सुरेश प्रकाश बैनी ने तल्लीताल थाने में इस संबंध में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 14 और 15 अगस्त को मतदान एवं मतगणना की वीडियोग्राफी के लिए हल्द्वानी की आरटीओ रोड स्थित एक एजेंसी को अधिकृत किया गया था। इस एजेंसी ने संजय सोनकर नामक युवक को नियुक्त किया था।
15 अगस्त को मतगणना प्रक्रिया के दौरान संजय सोनकर ने वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय बैलेट पेपर की फोटो निकाली और इसे एक अन्य व्यक्ति को सौंप दिया। यही फोटो बाद में फेसबुक पर वायरल हुई।
पुलिस ने संबंधित वीडियोग्राफर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चुनावी प्रक्रिया की गोपनीयता भंग होने का यह मामला अब गंभीर कानूनी मोड़ ले चुका है। साथ ही, प्रशासन भी यह जांच कर रहा है कि कहीं एजेंसी स्तर पर कोई और लापरवाही तो नहीं हुई।
