नए साल की रात मातम में बदली, गलत साइड से आई पिकअप ने कार को रौंदा; एक पर्यटक की मौत, चार गंभीर
Spread the love

कालाढूंगी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बस के नीचे घुसी बाइक – तीन युवक-युवती गंभीर घायल

कालाढूंगी। मंगलवार दोपहर रामनगर-कालाढूंगी हाईवे पर कमोला के पास ओवरटेक करने के प्रयास में एक बड़ा हादसा हो गया। मोटेश्वर महादेव मंदिर नयागांव से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार सामने से आ रही यात्री बस से टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सीधे बस के नीचे जा घुसी।

राहगीरों की मदद से बाइक सवार तीनों को बस के नीचे से निकाला गया और तत्काल कालाढूंगी सीएचसी पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने तीनों को सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर कर दिया। घायलों में दो युवतियां और एक युवक शामिल हैं, जो आपस में रिश्ते के भाई-बहन बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, बाजपुर के रम्पुरा हरसान निवासी संदीप सिंह के परिवार का मंगलवार को मोटेश्वर महादेव मंदिर में भंडारा था। भंडारे के बाद संदीप का भांजा उदय सिंह निवासी भट्टपुरी बरहैनी, भतीजी राधिका निवासी रम्पुरा हरसान और निहारिका निवासी भुड़ी गांव (सभी की उम्र लगभग 18 वर्ष) बाइक से लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे बैंक ऑफ बड़ौदा, कमोला के पास ओवरटेक करते समय उनकी बाइक सामने से आ रही यात्री बस से भिड़ गई।

हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया, जहां उदय सिंह और निहारिका की हालत नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


Spread the love