उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 का विस्तृत कार्यक्रम

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य निर्वाचन आयोग के अंतर्गत आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी (RO) परीक्षा-2024 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 25 और 26 सितंबर 2025 को हरिद्वार स्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी।
परीक्षा कार्यक्रम
-
25 सितंबर 2025 (गुरुवार)
-
प्रथम सत्र (सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक): सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ प्रवृति) – विषय कोड 91
-
द्वितीय सत्र (दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक): हिंदी निबंधन (प्रत्यायोजित प्रवृति) – विषय कोड 92
-
-
26 सितंबर 2025 (शुक्रवार)
-
एकल सत्र (सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक): नियमावली (प्रत्यायोजित प्रवृति) – विषय कोड 93
-
आयोग ने दिए निर्देश
-
अभ्यर्थियों को 26 सितंबर 2025 को सुबह 7:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
-
सभी प्रवेश पत्र (Admit Card) आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
-
प्रवेश पत्र 10 सितंबर 2025 से उपलब्ध होंगे।
-
26 सितंबर के द्वितीय सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे के बजाय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत ने सभी अभ्यर्थियों से परीक्षा की समय-सारणी और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
