Spread the love

कमिश्नर दीपक रावत की बड़ी कार्रवाई

हल्द्वानी में प्रतिबंधित पॉलीथिन का जखीरा पकड़ा

गोदाम सील, गणना के बाद जुर्माना लगाने की तैयारी

हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी के ख़्वाजा मस्जिद के पास किदवई नगर में प्रतिबंधित पॉलिथीन के एक गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी मौजूद रही। जहां पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी गई है।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा नैनीताल हाईकोर्ट और राज्य सरकार द्वारा लगातार यह निर्देश दिए जाते हैं कि प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री और उनके इस्तेमाल पर पूरी तरीके से रोक लगाई जाए। पहले भी रुद्रपुर में ऐसी फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है साथ ही जीएसटी विभाग भी चेकिंग के दौरान काफी मात्रा में पॉलिथीन को पकड़ रहा है। Uऐसे में आज उनके द्वारा यह कार्रवाई की गई है। जहां हजारों कुंतल प्रतिबंधित पॉलिथीन पाई गई है। जिस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है। गोदाम को उनके निर्देश पर सील कर दिया गया है। वहीं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा उनके द्वारा लगातार अधीनस्थ अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री या इस्तेमाल बाजार पर लगातार कार्रवाई करें।


Spread the love