सब ट्रेजरी अफसर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस ने देहरादून आवास पर मारा छापा
पौड़ी। सतपुली नगर पंचायत में तैनात सब ट्रेजरी अफसर कौशल कुमार को विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद टीम ने उनके देहरादून स्थित आवास पर भी छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज व संपत्ति संबंधी कागजात जब्त किए।
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत सतपुली में कूड़ा उठान का ठेका एक स्थानीय ठेकेदार के पास था। ठेकेदार का लगभग 10 लाख रुपये का बिल नगर पंचायत कार्यालय में लंबित था। जब उसने भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की, तो सब ट्रेजरी अफसर कौशल कुमार ने बिल पास कराने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। ठेकेदार ने रकम अधिक बताकर छूट की गुहार लगाई, जिस पर अधिकारी आठ हजार रुपये लेने को राजी हो गया।
ठेकेदार ने रिश्वत देने से इनकार कर सीधे विजिलेंस को शिकायत की। शिकायत पर विजिलेंस निदेशक डॉ. वी. मुरुगेशन ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम बनाई गई। योजना के अनुसार, जैसे ही कौशल कुमार ने ठेकेदार से रिश्वत ली, टीम ने मौके पर ही उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने लोअर तुनवाला, देहरादून स्थित लक्ष्मीपुरम में अफसर के घर पर छापेमारी की। वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति संबंधी कागजात बरामद किए गए हैं।
विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी सब ट्रेजरी अफसर को पूछताछ के बाद शुक्रवार को स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही उसकी संपत्ति और लेन-देन की जांच भी शुरू कर दी गई है।
