Spread the love

नैनीताल पुलिस का जुआ-सट्टे पर शिकंजा, एक गिरफ्तार, नगदी बरामद

एसएसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से सट्टेबाज पकड़ा गया

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में अवैध जुआ और सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सट्टेबाज को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की। चेकिंग और शांति व्यवस्था के दौरान टीम ने बुध बाजार क्षेत्र में पटरी के किनारे टिन शेड के पीछे से असगर अली (उम्र 52 वर्ष), पुत्र सज्जाद अली, निवासी बुध बाजार, थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उसके कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता और ₹2230 नगद बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने सट्टा गतिविधियों में लिप्त होने की बात स्वीकार की।

अभियुक्त के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में मुकदमा संख्या 215/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिले में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।


Spread the love