नैनीताल में माँ नंदा देवी महोत्सव का हुआ समापन 🚩
डोला विसर्जन के साथ भक्तिमय माहौल में समाप्त हुई भव्य शोभायात्रा

नैनीताल। माँ नंदा देवी महोत्सव का समापन शुक्रवार देर शाम डोला विसर्जन के साथ श्रद्धा और आस्था के माहौल में संपन्न हो गया। महोत्सव का शुभारंभ 31 अगस्त को अष्टमी के दिन परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ हुआ था, जो लगातार कई दिनों तक भक्तिमय माहौल में चलता रहा।

शुक्रवार दोपहर माँ नंदा-सुनंदा की भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। सरोवर नगरी माँ के जयकारों से गूंज उठी। इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। नयना देवी मंदिर से निकली झांकी में भक्तों ने ढोल-नगाड़ों, छोलिया नृत्य और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ माँ की आराधना की। श्रद्धालु गाते-झूमते माँ के डोले के साथ नगर भ्रमण में शामिल हुए।

शोभायात्रा के दौरान नगर का हर कोना भक्तिमय हो उठा। जगह-जगह भंडारे की व्यवस्था की गई, जहाँ दूर-दराज से पहुँचे भक्तों का स्वागत किया गया। माँ की झांकी ने माल रोड, तल्लीताल और मल्लीताल होते हुए नगर भ्रमण किया।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया और डोले की निगरानी ड्रोन कैमरों से की गई।
शाम के समय माँ नंदा-सुनंदा के डोले को ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर के समीप झील में परंपरागत विधि-विधान से विसर्जित कर दिया गया। विदाई के इस अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे नगर में आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
