जिला कांग्रेस कमेटी बागेश्वर ने गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 10 सितंबर। जिला कांग्रेस कमेटी बागेश्वर द्वारा आज भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उनकी प्रतिमा या चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने गोविंद बल्लभ पंत के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान और स्वतंत्र भारत के निर्माण में निभाई गई भूमिका को विस्तार से रेखांकित किया। बताया गया कि पंत जी उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और स्वतंत्र भारत के चौथे गृह मंत्री रहे। उन्होंने जमींदारी प्रथा के उन्मूलन और हिंदू कोड बिल जैसे ऐतिहासिक सुधारों में अहम भूमिका निभाई।
वक्ताओं ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जीवन देशभक्ति, ईमानदारी और सेवा भावना का प्रतीक है। उन्होंने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कार्य किया।
कार्यक्रम में यह भी अपील की गई कि युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों और विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
