Spread the love

उत्तराखंड की युवती ने मंगलवार को दिल्ली में चौथी मंजिल से लगाई छलांग

नई दिल्ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनू प्रिया सक्सेना (25) निवासी खेड़ा कालोनी, रुद्रपुर, उत्तराखंड युवती का विवाह उत्तर प्रदेश के विशेष प्रकाश (30) निवासी पीलीभीत, यूपी से तय हुआ। दोनों अपनी शादी की खरीदारी करने दिल्ली गए थे। वहां किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने के बाद युवती ने मंगलवार को चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। नीचे गिरने के दौरान बिजली के तारों में उलझती हुई गिरी। गंभीर हालत में खेड़ा कालोनी, रुद्रपुर, उत्तराखंड निवासी युवती अनू प्रिया सक्सेना  को कड़कड़डूमा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में फ्रैक्चर होने की वजह से अनू की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मंगेतर से झगड़ा होने के बाद अनू ने चौथी मंजिल से छलांग लगाई। पुलिस अनू के मंगेतर पीलीभीत, यूपी निवासी विशेष प्रकाश से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना किया है। पुलिस अनू की सहेली शिखा से भी पूछताछ कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पड़ताल की जा रही है। अनू के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई। परिजनों के दिल्ली आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 


Spread the love