देव भूमि स्वायत्त सहकारिता की द्वितीय वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न
संवाददाता सीमा खेतवाल।

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि (रीप) परियोजना द्वारा अंगीकृत देव भूमि स्वायत्त सहकारिता की द्वितीय वार्षिक साधारण सभा का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख नीमा आर्या व पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरीश बनौला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
सभा में सहकारिता अध्यक्षा हेमा पांडे ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि सहकारिता ने पिछले एक वर्ष में 2.5 लाख रुपये का कारोबार कर 42 हजार रुपये का लाभ अर्जित किया।
कार्यक्रम में रीप परियोजना के तहत अल्ट्रा-पुअर व एकल उद्यमी लाभार्थियों को 1.50 लाख रुपये की धनराशि ब्लॉक प्रमुख नीमा आर्या के माध्यम से वितरित की गई।
रीप परियोजना के सहायक प्रबंधक संदीप सिंह ने परियोजना की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं, जिला सहकारी बैंक से आईं राणा मैडम ने बैंक की योजनाओं के बारे में बताया।
सहकारिता द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार समूह सदस्यों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बैठक में सहायक प्रबंधक रीप परियोजना संदीप सिंह, विकास खंड भैसियाछाना से आजीविका समन्वयक मनोज बोरा, एम एंड ई आनंद आर्या, जय भारत सहकारिता अध्यक्षा प्रेमा बिष्ट, तथा सहकारिता से चंचल लोहनी, प्रवीण, ज्योति, मुन्नी पांडे, मीना बिष्ट, प्रेमा, कोमल आदि सदस्य मौजूद रहे।
