UKSSSC पेपर लीक कांड में महिला अभियुक्त गिरफ्तार
एसआईटी की जांच में नए खुलासे, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
देहरादून/हरिद्वार। UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने हरिद्वार (लक्सर) निवासी महिला अभियुक्ता साबिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्ता को अपने भाई के प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने की जानकारी थी। उसी दौरान उसके द्वारा प्रश्नपत्रों की फोटो कॉपी को हल कराने के उद्देश्य से आगे भेजा गया।
इस पूरे प्रकरण की जांच एसएसपी देहरादून के आदेश पर गठित एसआईटी कर रही है। जांच के दौरान पता चला कि परीक्षा प्रश्नपत्रों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे। यह फोटो सबसे पहले टिहरी जिले में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत सुमन के पास पहुंचे थे। पूछताछ में सुमन ने बताया कि ये फोटो उसके परिचित खालिद मलिक की बहन साबिया द्वारा भेजे गए थे।
जांच में यह भी सामने आया कि साबिया की बहन हिना की भूमिका भी संदिग्ध है। पुलिस के मुताबिक, यदि प्रश्नपत्र की फोटो आउट होने की जानकारी समय रहते आयोग या पुलिस को दी जाती, तो परीक्षा केंद्र से ही मुख्य आरोपी खालिद और उसके साथियों को पकड़ा जा सकता था।
प्रकरण में थाना रायपुर में धारा 11(1), 11(2), 12(2) उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं निवारण) अध्यादेश 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विवेचना की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश को सौंपी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादुरपुर जट (थाना पथरी, हरिद्वार) का निरीक्षण किया और वहां के प्रिंसिपल, कक्ष निरीक्षकों व गवाहों से गहन पूछताछ की।
पुलिस का दावा है कि पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद अभियुक्ता साबिया को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी खालिद मलिक और अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।
