Spread the love

प्रेम जाल में फंसी युवती की बेरहमी से हत्या

परिजनों की शिकायत के बाद खुला राज, आरोपी ने किया कबूल

देहरादून। कोतवाली क्षेत्र के जीवनगढ़ में सात सितंबर को लापता हुई 22 वर्षीय युवती के मामले ने अब हत्या का रूप ले लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि युवती का अपहरण करने के बाद आरोपितों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कुल्हाल क्षेत्र की शक्तिनहर में फेंक दिया। शव की तलाश में पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें लगातार सर्च अभियान चला रही हैं।

इस मामले में अब तक तीन लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपित शहबाज निवासी ग्राम ढकरानी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। रिमांड पर हुई पूछताछ में शहबाज ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने साथी फैजान और एक किशोर के साथ मिलकर युवती की हत्या की। पूछताछ के आधार पर शनिवार को पुलिस ने फैजान को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है।

सात सितंबर को युवती के पिता ने कोतवाली विकासनगर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में 12 सितंबर को उन्होंने दोबारा पुलिस को तहरीर दी कि शहबाज उनकी पुत्री को लंबे समय से परेशान कर रहा था और उसी पर पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का शक है। इस आधार पर शहबाज के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया और उसी दिन उसे हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस पूछताछ में शहबाज ने बताया कि वह युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। जब युवती ने विरोध किया तो उसने अपने साथी फैजान और नाबालिग के साथ मिलकर 7 सितंबर को कुल्हाल क्षेत्र में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है।

कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि शव की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस की मदद ली जा रही है। सर्च अभियान धौलातप्पड़ कुल्हाल के पास शक्तिनहर में जारी है।


Spread the love