श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश में मनेगी दिवाली
देहरादून: 22 जनवरी 2024 का दिन भारतीय इतिहास में एक अविस्मरणीय और ऐतिहासिक दिन होगा। इस दिन अयोध्या में रामलला अपने भव्य महल में विराजमान हो जाएंगे। इस दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होना है लगातार भक्तों में मंदिर के उद्घाटन की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। साथ ही अयोध्या के अलावा भी देश के कोने-कोने में हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है। इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की 14 जनवरी उत्तरायणी पर्व से लेकर 22 जनवरी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक प्रदेश भर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उनके द्वारा कहा गया कि इसके लिए सभी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली जाएं।
22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई-डे रखा जाएगा। यानी इस दिन प्रदेश में कोई भी शराब की दुकानें नहीं खुलेगी।
