Spread the love

सात दिवसीय CCC ट्रेनिंग का सफलतापूर्वक समापन: बागेश्वर के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी अब होंगे और भी ‘डिजिटल’

संवाददाता: सीमा खेतवाल

बागेश्वर। आधुनिक समय की मांग को देखते हुए, आयुर्वेद विभाग बागेश्वर के तत्वाधान में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के लिए आयोजित सात दिवसीय कंप्यूटर कोर्स कॉन्सेप्ट (CCC) ट्रेनिंग का आज, 29 सितंबर 2025 को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस ट्रेनिंग का आयोजन जनपद बागेश्वर के NIELIT केंद्र, नदीगांव में किया गया था और यह 22 सितंबर 2025 को शुरू हुई थी।

NIELIT हरिद्वार द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण में, सभी चिकित्सा अधिकारियों को कंप्यूटर के मूलभूत सिद्धांतों, विभिन्न सॉफ्टवेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल कार्यों और प्रभावी रिपोर्टिंग के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

ट्रेनिंग सत्र के उपरांत एक समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बागेश्वर, डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली ने प्रशिक्षण के सफल संचालन के लिए NIELIT बागेश्वर केंद्र के संचालक, श्री कैलाश कांडपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

डॉ. कोहली ने सभी प्रशिक्षु चिकित्सा अधिकारियों को CCC ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि आधुनिक डिजिटल युग में विभागीय कार्यों को दक्षता से संपादित करने के लिए कंप्यूटर से संबंधित समस्त कार्यों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह ट्रेनिंग विभागीय कार्यों के संपादन में अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगी।

कार्यक्रम में जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बागेश्वर डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली, NIELIT बागेश्वर केंद्र के संचालक श्री कैलाश कांडपाल एवं समस्त प्रशिक्षु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love