शारदीय नवरात्रि महानवमी पर नौलिंग देवता दरबार में ऐतिहासिक सनगाड़ मेले का शुभारंभ
✍️ संवाददाता – सीमा खेतवाल

बागेश्वर। शारदीय नवरात्रि के पावन महानवमी पर्व पर श्री श्री 1008 भगवान नौलिंग देवता के पवित्र दरबार में आयोजित ऐतिहासिक सनगाड़ मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह मेला हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, लोक संस्कृति और परम्पराओं को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने माताओं-बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से आत्मीय भेंट कर नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं। साथ ही कामना की कि मातारानी सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाएं तथा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों।
वक्ताओं ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे हमारी सांस्कृतिक धरोहर की ताकत को पहचानें और इसके विस्तार के लिए आगे आएं। साथ ही लोक परंपराओं से जुड़कर इन्हें जीवित रखने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री बलवंत सिंह भौर्याल मौजूद रहे। इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख श्रीमती भावना शाही, अध्यक्ष मंदिर समिति श्री गोकुल सिंह, कनिष्ठ प्रमुख श्री विक्रम खाती, ग्राम प्रधान सनगाड़ श्रीमती विमला देवी, ग्राम प्रधान द्वारी श्रीमती दीपा महर, ग्राम प्रधान श्री पुष्कर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू राठौर, विधायक प्रतिनिधि श्री योगेश हरडिया, श्री हरीश मेहरा, संचालक श्री केदार महर, श्री राजेंद्र महर, मंडल महामंत्री श्री देवेंद्र महर, श्री भगवत कोरंगा, श्री मोहन कोरंगा, कमेटी अध्यक्ष श्री राजन महर, संरक्षक श्री हयात महर एवं श्री फकीर महर, उपसचिव श्री सुंदर महर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र महर तथा लेखाकार श्री सूरज कुमार सहित अनेक सम्मानित जन मौजूद रहे।
