यहाँ रावण दहन से पहले पुतले गिरने से मचा हड़कंप,कोई हताहत नहीं,आयोजक परेशान
उधम सिंह नगर, रुद्रपुर। देशभर में दशहरा के अवसर पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। रुद्रपुर में भी हर साल रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशाल पुतलों का दहन होता है। लेकिन इस बार मौसम ने आयोजन में बाधा डाल दी।
गुरुवार की सुबह अचानक तेज हवा और बारिश के चलते गांधी पार्क में स्थापित रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले धड़ाम से गिर गए।
पुतलों की ऊंचाई इस बार काफी विशाल थी – रावण 65 फीट लंबा, जबकि मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले 60-60 फीट लंबे बनाए गए थे। तेज हवा के झोंके से रावण का सिर, कुंभकर्ण का हाथ और मेघनाद का पैर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि अच्छी बात यह रही कि किसी प्रकार का इंसानी नुकसान नहीं हुआ।
आयोजकों ने बताया कि वे दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि शाम तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर पुतलों का दहन किया जाएगा। सभी प्रयास यह सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे हैं कि दशहरा का पर्व हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हो।
इस अप्रत्याशित घटना के बावजूद रुद्रपुर में दशहरा का महोत्सव जारी रहेगा। आयोजक और स्थानीय प्रशासन मिलकर समय रहते सुरक्षा और दहन व्यवस्था को सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं।
