हल्द्वानी : (दुःखद खबर) डिप्रेशन में छात्रा ने कर ली आत्महत्या,
हल्द्वानी: कक्षा 12व की छात्रा ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन छात्रा को एसटीएच लेकर पहुंचे। जब तक उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
अदिति पुत्री सुरेश कुमार निवासी आदर्श कॉलोनी दमुवादूंगा उम्र 17 शहर के एक बड़े इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। पिता सुरेश कुमार लोक निर्माण विभाग में जेई है। बीते बृहस्पतिवार को अदिति का प्री-बोर्ड का पहला पेपर था। शुक्रवार सुबह वह जल्दी उठ गई, उसके बाद वह अपनी मां के पास आकर सो गई। कुछ देर बाद स्कूल जाने के लिए तैयार होने के लिए कमरे में चली गयी लेकिन बहुत देर तक जब वो बाहर नहीं निकली तब परिजनों ने खटखटाया और आवाज लगायी अंदर से कोई जबाब नहीं आने पर परिजन घबरा गए, और पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ने पर देखा की अदिति पंखे से लटकी हुयी है। तत्काल उसको निचे उतारकर निजी अस्पताल पहुंचाया। जहाँ से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया इस पर उसे पहले बेस अस्पताल लेकर आए, जहां से एसटीएच रेफर कर दिया गया। एसटीएच पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्राम्भिक जाँच में उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि अदिति पढ़ाई में काफी अच्छी थी। किशोरी पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में थी। उसका कोई टेस्ट था। इसको लेकर उसने अपनी दोस्त को भी मैसेज किए थे। जिसमें उसने पढ़ाई को लेकर दबाव होने की बात कही थी। लेकिन यह बात उसने कभी घर पर नहीं बतायी।
