Spread the love

हल्द्वानी पहुंचने से पहले किच्छा में बाइक सवार बदमाशों ने अधेड़ से 12,000 रुपये लूटे और मारपीट की

किच्छा (उत्तराखंड)। किच्छा में बुधवार देर रात एक अधेड़ पुरुष के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित विपिन जोशी मूलरूप से अल्मोड़ा निवासी हैं और दिल्ली से हल्द्वानी अपने परिवार के पास जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार विपिन अपनी बुआ की बेटी से मिलने किच्छा पहुंचे थे। रात करीब 10 बजे जब वे हल्द्वानी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी दो संदिग्ध बाइक सवार युवकों ने उन्हें हल्द्वानी बाईपास तक छोड़ने की बात कही। विपिन ने इनकार कर दिया।

रात करीब 12 बजे वही बाइक सवार युवक वापस आए और बाईपास पर विपिन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उनसे मारपीट की और 12,000 रुपये की नगदी लूट ली।

विपिन ने बताया कि देर रात पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और उनका मेडिकल करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश में लगे हुए हैं।

#KichhaNews,#HaldiwaniNews,#RoadIncident,#BikeAttack,#UttarakhandNews,#CrimeAlert,#PublicSafety,#BreakingNews,#DevbhoomiJanHunkar,#ViralNews,#NightCrime,#SafetyAwareness,#ChamoliUpdate,#RudrapurNews,#EmergencyAlert


Spread the love