नजूल भूमि नाम पर दाखिल होने के बाद भी अतिरिक्त शुल्क मांगे जाने पर जनता में रोष
हल्द्वानी में आज दिनांक 17- 1-2024 को एमबी कॉलेज के सामने नवाबी रोड सामुदायिक केंद्र में हल्द्वानी की नजूल भूमि मालिकों ने उन्हें दाखिल खारिज होने के बावजूद मौजूद भूमि के अतिरिक्त धनराशि वर्तमान रेट से मांगने के विरोध में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा अतिरिक्त रुपया मांगने का विरोध किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय पार्षद वार्ड नंबर 8 जगदंबा नगर कुल्यालपुरा रवि वाल्मीकि ने कहा कि नजूल भूमि मालिकों से शासन प्रशासन द्वारा मनमानी रेट का वसूलना पूरी तरह से गलत है। व गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि नजूल भूमि में ज्यादातर लोग गरीब हैं और शासन प्रशासन ने कम से कम रेट में नजूल भूमि का स्वामित्व भूमि मालिकों को दे देना चाहिए। मगर उल्टा नजूल भूमि की रेट बढ़ाकर आम गरीब जनता को सरकार द्वारा लुटा जा रहा है। बैठक में उपस्थित स्थानीय नजूल भूमि मालिक श्री मदन सिंह चौहान ने सभी भूमि मालिकों से आह्वान किया कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह आगामी लोकसभा एवं नगर निगम चुनाव में भाजपा सरकार का बहिष्कार करेंगे।
बैठक में उत्तराखंड क्रांति दल के जिला संयोजक एडवोकेट मोहन काण्डपाल ने मामला हल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी उक्रांद के उत्तम सिंह बिष्ट ने भी बैठक का समर्थन किया। स्वराज हिंद फौज के संस्थापक अध्यक्ष सुशील भट्ट ने बैठक का समर्थन करते हुए सरकार से तुरंत यह निर्णय वापस लेने की मांग उठाई।बैठक में दर्जनों लोग उपस्थित थे।
अमित, पूरन चंद्र,बच्ची राम, गणेश दत्त महतोलिया, हरि सिंह बिष्ट, टीकाराम, जीवन पांडे, बिशन सिंह रौतेला, दामोदर महतोलिया,
