एसपी बागेश्वर के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में दो गिरफ्तार
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर। उत्तराखण्ड को वर्ष 2025 तक नशामुक्त बनाने के सरकार के निर्देशों के क्रम में बागेश्वर पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर नकेल कस रही है। पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला: 1.040 किलोग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को एसओजी बागेश्वर की टीम ने अभियुक्त खीम सिंह पुत्र मलक सिंह निवासी कर्मी सापुली थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर (उम्र 53 वर्ष) को 1.040 किलोग्राम अवैध चरस के साथ पन्द्रपाली तिराहा के पास से गिरफ्तार किया।
बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु. FIR संख्या 67/25, धारा 08/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
दूसरा मामला: 4.34 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
इसी क्रम में 24 अक्टूबर 2025 को एसओजी एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध चैकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त अभिषेक वर्मा पुत्र दीपक वर्मा निवासी काण्डा पड़ाव, थाना काण्डा, जनपद बागेश्वर (उम्र 22 वर्ष) को 4.34 ग्राम अवैध स्मैक के साथ काण्डा रोड छतीना वन विभाग बैरियर के पास से गिरफ्तार किया।
बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई गई है।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु. FIR संख्या 68/25, धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
एसपी बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके ने बताया कि दीपावली त्यौहार के दौरान मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिले में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है ताकि जनपद को नशामुक्त बनाया जा सके।
