हल्द्वानी नहर हादसा: कॉलटैक्स में 45 वर्षीय व्यक्ति गिराहल्द्वानी नहर हादसा: कॉलटैक्स में 45 वर्षीय व्यक्ति गिरा
Spread the love

Haldwani: हल्द्वानी नहर हादसा: कॉलटैक्स में 45 वर्षीय व्यक्ति गिरा, SDRF की खोज जारी

हल्द्वानी नहर हादसा: SDRF और जल पुलिस की टीम तलाश में जुटी

हल्द्वानी (नैनीताल)। काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉलटैक्स इलाके में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति अचानक सिंचाई विभाग की नहर (Haldwani Canal) में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही काठगोदाम पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू किया।

थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि नहर में गिरने वाले व्यक्ति की उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि जल पुलिस (Water Police) और SDRF (State Disaster Response Force) संयुक्त रूप से नहर के दोनों ओर तलाश अभियान चला रही हैं।

👉 यह भी पढ़ें: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह की झलकियां

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति सुबह टहलते समय कॉलटैक्स पुल के पास से गुजर रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में जा गिरा। लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नहर की तेज धार और गहराई के कारण प्रयास असफल रहे।

थाना प्रभारी ने बताया कि टीम ने नहर के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में भी सर्च बढ़ा दी है और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। SDRF अधिकारी ने कहा, “हमारी टीम लगातार सर्च जारी रखे हुए है, और जल्द ही लापता व्यक्ति का सुराग मिलने की उम्मीद है।”

👉 संबंधित खबर:उत्तरकाशी की अनोखी शादी

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नहर किनारे टहलने या सेल्फी लेने से बचें, क्योंकि पानी का बहाव इन दिनों काफी तेज है।

अधिक जानकारी के लिए देखें Uttarakhand Police Website


Spread the love