उत्तराखंड सहायक अध्यापक भर्ती 2025उत्तराखंड सहायक अध्यापक भर्ती 2025
Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी

उत्तराखंड के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में लंबे समय से खाली पड़े सहायक अध्यापक (Assistant Teacher) के पदों पर अब भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शासन ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। यह भर्ती जिलेवार आधार पर की जाएगी और प्रक्रिया उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा सेवा नियमावली 2012 (संसोधित) के प्रावधानों के तहत पूरी होगी।

यह भी पढ़ें:

👉 अलकनंदा नदी में पूजा के दौरान महिला और युवक बहकर लापता


👉तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में कारोबारी की मौत

शासनादेश में भर्ती प्रक्रिया के दिशा-निर्देश तय

शासन ने स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया में कार्मिक विभाग के 25 अप्रैल 2025 के आदेश का पालन अनिवार्य रहेगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 2100 पद खाली हैं, जिनमें से 451 पद उच्च न्यायालय में विचाराधीन हैं। इसलिए शेष 1649 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

शिक्षा मंत्री का बयान: “प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ बना रहे हैं”

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में तीन हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले एनआईओएस (NIOS) से डीएलएड (D.El.Ed) धारकों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने को लेकर मामला न्यायालय में लंबित था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के निर्णय और राज्य कैबिनेट द्वारा नियमावली में संशोधन के बाद 2017 से 2019 तक NIOS से D.El.Ed करने वाले अभ्यर्थी भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।


Spread the love