देहरादून में शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल पर महिला पत्रकार से अभद्रता का आरोप
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। डीएलएड प्रशिक्षितों के प्रदर्शन की कवरेज के दौरान प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल पर वरिष्ठ महिला पत्रकार सीमा रावत के साथ अभद्र व्यवहार और हाथ उठाने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद से पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन
मामला लंबे समय से लंबित डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति से जुड़ा है। प्रशिक्षित उम्मीदवार बीते कई दिनों से प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान ‘उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट’ की संपादक और वरिष्ठ पत्रकार सीमा रावत अपनी टीम के साथ मौके पर कवरेज करने पहुंचीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही पत्रकारों ने अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेनी चाही, शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल भड़क उठे और बहस के बीच उन्होंने महिला पत्रकार पर हाथ उठा दिया। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वीडियो के रूप में वायरल हो रही है।
पत्रकार संगठनों में आक्रोश
घटना के बाद मौके पर मौजूद पत्रकारों ने नौडियाल के व्यवहार की कड़ी निंदा की। पत्रकारों ने कहा कि एक सरकारी अधिकारी का ऐसा रवैया अस्वीकार्य है और इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
👉 यह भी पढ़ें:अलकनंदा नदी में पूजा के दौरान महिला और युवक बहकर लापता
👉 संबंधित खबर: उत्तराखंड में 1649 सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू
शिक्षा विभाग का बयान
हालांकि इस मामले में अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रेस बयान जारी नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, शासन ने वीडियो की जांच के निर्देश दिए हैं।

