मल्लीताल में विशेष समुदाय के युवक पर युवती को भगाने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
नैनीताल, 6 नवम्बर 2025। मल्लीताल क्षेत्र से एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी युवक फैजान फारुखी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी युवक और उसका परिवार उनकी 19 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी अक्सर नैनीताल आता था और स्कूल के बाहर उनकी बेटी से मुलाकात करता था।
👉 यह भी पढ़ें:
🔗 देवभूमि जनहुंकार पर पढ़ें —राज्य स्थापना की रजत जयंती पर हल्द्वानी में हुआ भव्य ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’
एफआईआर दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 2 नवम्बर से घर से लापता है। शिकायत के आधार पर कोतवाली मल्लीताल पुलिस ने आरोपी फैजान फारुखी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 87 में मुकदमा दर्ज किया है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और युवती को जल्द बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
“मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित” — पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक टीम गठित की गई है जो आरोपी की लोकेशन और युवती के ठिकाने का पता लगा रही है।
पुलिस का कहना है कि मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच तेज कर दी गई है।
👉 यह भी पढ़ें:
🔗 देवभूमि जनहुंकार पर पढ़ें —महिला पत्रकार से अभद्रता
