हल्द्वानी:- कल होने वाली CTET परीक्षा के लिए प्रशासन ने की तैयारी
एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर में CTET की परीक्षा 15 परीक्षा केंद्रों पर 21 जनवरी (रविवार) को प्रात: 9:30 बजे से 12 :00 बजे तक एवं दिन में 2:00 बजे से 4:30 बजे तक आयोंजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल एवं शान्तिपूर्ण आयोजन हेतु चयनित परीक्षा केन्द्रों के निकटवर्ती स्थानों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू की गई है। कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना पूर्वानुमति के परीक्षा स्थल के बाहर 100 मीटर की परिधि में प्रवेश नहीं करेगा। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए उपरोक्त प्रतिबन्ध लागू नहीं होंगे। आदेशों का किसी भी प्रकार उल्लघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय है।
