Spread the love

गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों एवं छोटे बच्चों के लिए जू में निःशुल्क प्रवेश

शराब की दुकानें पूर्ण रूप से रहेंगी बंद

नैनीताल: जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आगामी 26 जनवरी को 75 वां गणतंत्र दिवस मनाए जाने की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रमों की रूप रेखा का निर्धारण हुआ।

रूप रेखा के अनुसार 25 और 26 जनवरी को जनपद के राजकीय भवनों को सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक कम वोल्टेज के बल्बों का उपयोग करते हुए प्रकाशमान किया जाएगा। 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी और पूर्वाहन 9:30 बजे सभी शासकीय व अर्ध्दशासकीय कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा।

पूर्वाहन 10.30 बजे राष्ट्र के महानुभावों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का कार्य किया जाएगा। इसके उपरांत नैनीताल के मल्लीताल फ्लैट में पूर्वाहन 11 बजे से 12.30 बजे तक पुलिस परेड प्रारंभ की जाएगी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिन तक छोटे बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों को नैनीताल जू में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा और गणतंत्र दिवस के अवसर पर शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी।


Spread the love