शांति योग धाम चैम्पियनशिप का भव्य शुभारंभ
Spread the love

हल्द्वानी में शांति योग धाम चैम्पियनशिप का भव्य शुभारंभ

यह पढ़ें : शादी बनी रणभूमि

हल्द्वानी, 15 नवंबर। कैबिनेट मंत्री एवं उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार, 15 नवंबर को हल्द्वानी के ऊंचा पुल, अमृत आश्रम क्षेत्र में शांति योग धाम चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने योग के वैश्विक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को आज अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है, और यह एशिया से लेकर अमेरिका तक दीप्तिमान हो रहा है, जो अब भारत की सांस्कृतिक धरोहर के साथ-साथ विश्व का स्वास्थ्य संदेश बन चुका है।

मंत्री ने इस बात पर विशेष गर्व व्यक्त किया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में पहली बार योगासन को एक खेल स्पर्धा के रूप में शामिल किया गया है, और उन्होंने यह विश्वास जताया कि आने वाले समय में योगासन ओलंपिक जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का भी हिस्सा बनेगा।

यह भी पढ़ें : राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई

उन्होंने स्पष्ट किया कि योग और रोग विलोम शब्द हैं, इसलिए ‘फिट इंडिया’ और ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान की आधारशिला योग ही है, और उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एक स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इस उद्घाटन समारोह में हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट और शांति योगधाम संस्था के संस्थापक दर्शन सिंह बोरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Spread the love