बागनाथ मंदिर परिसर में भव्य स्वच्छता अभियान—10 बैग कूड़ा एकत्र, लोक–कर्नाटक प्रस्तुति ने बढ़ाया जागरूकता का संदेश
संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर। बागनाथ मंदिर परिसर एवं सरयू घाट के दोनों छोर पर आज एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसने पूरे शहर में स्वच्छता का सशक्त संदेश प्रसारित किया। यह अभियान अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर, नगर पालिका बागेश्वर और माइंडफुल मूवर्स यूथ क्लब के संयुक्त प्रयासों से संचालित हुआ।
अभियान के दौरान लगभग 10 बैग सूखा कचरा एकत्रित किया गया। इसमें पॉलिथीन, मसाला व पान मसाला पाउच, घाट पर छोड़े गए कपड़े और अन्य अवशेष प्रमुख रूप से शामिल रहे। घाट क्षेत्र में फैले कचरे को हटाकर परिसर को स्वच्छ स्वरूप प्रदान किया गया।

इस अभियान में प्रशिक्षार्थियों, स्थानीय श्रद्धालुओं, समुदाय के लोगों और माइंडफुल मूवर्स यूथ क्लब के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभियान का विशेष आकर्षण रहा माइंडफुल मूवर्स यूथ क्लब की ओर से प्रस्तुत स्वच्छता विषयक लोक–कर्नाटक प्रस्तुति, जिसने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के महत्व से सीधे और प्रभावी रूप में जोड़ा।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे डॉ. जितेंद्र तिवारी, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही जनता से अपील की—
मंदिर एवं घाट क्षेत्रों में कचरा न फैलाएँ
पॉलिथीन और मसाला पाउच नदी में कभी न डालें
सार्वजनिक स्थलों की सफाई बनाए रखने में सक्रिय सहयोग दें
अभियान में विशेष रूप से शामिल रहे— अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से विजय आनंद नौटियाल, नगर पालिका से सफाई इंस्पेक्टर रजत और सुपरवाइज़र नरेंद्र नेगी।
अन्य सक्रिय प्रतिभागी रहे—रोहित कुमार, गौरव कुमार, पूजा त्रिपाठी, लता लोहानी, योगेश, नीरज, सुरक्षा और राहुल।
सभी संस्थाओं की संयुक्त भागीदारी और युवाओं के उत्साह के चलते यह स्वच्छता अभियान अत्यंत सफल रहा, जिसे स्थानीय नागरिकों ने दिल से सराहा।
