घुन वाला आटा कांड: महिला पहुँची आयुक्त दीपक रावत के पास
Spread the love

हल्द्वानी में “घुन वाला आटा” कांड! रोटियाँ खाते ही पति-पत्नी बीमार… महिला ने पहुँचकर कुमाऊँ आयुक्त के सामने रखा सबूत

हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के पास रहने वाली श्रीमती सीमा खंडूजा ने मंगलवार को हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत के समक्ष गंभीर शिकायत दर्ज कराते हुए हड़कंप मचा दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने 4 नवंबर 2025 को एसबीआई के पास संचालित लालता प्रसाद–बसंत कुमार की राशन दुकान से “चक्की का ताज़ा आटा” बताकर आटा खरीदा। लेकिन वही आटा उनके स्वास्थ्य के लिए मुसीबत बन गया।

श्रीमती खंडूजा के अनुसार, घर जाकर उस आटे से रोटियाँ बनाई और उन्होंने व उनके पति ने भोजन किया।
रोटियाँ खाते ही दोनों के पेट में तेज़ दर्द शुरू हो गया, जिसके बाद कई दिन तक उन्हें मजबूरी में सिर्फ खिचड़ी खाकर ही रहना पड़ा।

सब्र तब टूटा जब 12 नवंबर 2025 को महिला ने दुबारा वही आटा छाना।
छानते ही बहुत बड़ी मात्रा में घुन और कीड़े निकल आए, जिसे देखकर वह दंग रह गईं।

उन्होंने तत्क्षण मामला उपभोक्ता फोरम में भी दर्ज किया और मंगलवार को खुद आटे का सैंपल लेकर सीधे कुमाऊँ आयुक्त के कार्यालय पहुँच गईं।

कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया और तुरंत खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाकर महिला द्वारा लाया गया सैंपल उनके सुपुर्द कर दिया, ताकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा सके।

इस बीच राशन दुकान के मालिक ने अपना बचाव करते हुए बताया कि उनकी चक्की खराब है, इसलिए वह आंचल ब्रांड का पैक्ड चक्की आटा बेच रहे हैं।
लेकिन महिला के आरोपों और सैंपल की हालत ने पूरे प्रकरण को और संदिग्ध बना दिया है।

आयुक्त दीपक रावत ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि—

  • दुकान के आस-पास के CCTV फुटेज निकलवाए जाएँ

  • दुकानदार की दुकान से तुरंत नए सैंपल लिए जाएँ

  • और सारा रिकॉर्ड तत्काल आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए, ताकि दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

इस पूरे मामले ने हल्द्वानी शहर में खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Spread the love