दुकानदार ने खुद को मार ली कैंची
Spread the love

पत्नी से विवाद के बाद दुकानदार ने खुद को मार ली कैंची? इलाज के बाद मौत

हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। टेलरिंग का काम करने वाले एक दुकानदार ने झगड़े के बाद कथित रूप से अपने ही पेट में कैंची से तीन वार कर लिए। गंभीर हालत में उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार दिन तक जीवन-मौत से जूझने के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले को संदेहास्पद मानते हुए सेल्फ-इंफ्लिक्टेड इंजरी के साथ-साथ हत्या की आशंका के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है।

घटना ऐसे हुई—
राजपुरा, राजेंद्रनगर गली नंबर दो निवासी 47 वर्षीय राकेश ठाकुर उर्फ टिटू अपने परिवार के साथ रहता था और घर में ही टेलरिंग की दुकान चलाता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, राकेश और उसकी पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी।

23 नवंबर की रात भी दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में पत्नी कमरे में जाकर बंद हो गई। वहीं, बच्चे भी राकेश की बातों को अनसुना कर घर से बाहर चले गए। परिजनों का कहना है कि अकेले कमरे में बैठे राकेश ने आवेश में आकर कैंची उठाई और अपने ही पेट में तीन बार वार कर लिए।

गंभीर रूप से घायल राकेश को परिवार वाले रात लगभग 10:50 बजे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। आईसीयू में चार दिन तक उसका उपचार चला, लेकिन बुधवार तड़के लगभग 3 बजे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से परिवार और क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है।

पुलिस की जांच—
राजपुरा चौकी इंचार्ज कृष्णगिरी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है।
उन्होंने कहा—
“यह जांच की जा रही है कि राकेश ने वाकई खुद पर वार किए या किसी अन्य ने हमला किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।”

पुलिस ने पत्नी और परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है, साथ ही घर से बरामद कैंची को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।


Spread the love