तड़के शुरू हुआ व्यापक चेकिंग अभियान
Spread the love

नैनीताल जनपद में हाई-अलर्ट: तड़के शुरू हुआ व्यापक चेकिंग अभियान, सभी बैरियरों पर कड़ी सुरक्षा

नैनीताल। रविवार सुबह नैनीताल जनपद में सुरक्षा व्यवस्था अचानक सख्त कर दी गई। तड़के से ही जिला पुलिस भारी फोर्स के साथ हाई-अलर्ट मोड में दिखी। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद के सभी प्रमुख बैरियरों, मुख्य मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर व्यापक चेकिंग अभियान शुरू किया गया, जो लगातार जारी है।

जनपद के बेलबाबा बॉर्डर बैरियर, आम्रपाली बैरियर (हल्द्वानी), हल्दूचौड़, रामनगर रूट बैरियर, गडप्पू बैरियर (कालाढूंगी), बारापत्थर बैरियर, भीमताल, खैरना बैरियर, सुभाष नगर सहित सभी अहम लोकेशनों पर पुलिस ने सुरक्षा घेरा मजबूत किया है। वाहनों, यात्रियों और सामान की गहन चेकिंग की जा रही है।

अभियान के दौरान राजपत्रित अधिकारी स्वयं मैदान में उतरकर निगरानी कर रहे हैं। प्रत्येक सेक्टर में वरिष्ठ अधिकारी तैनात हैं, जबकि दरोगा स्तर के अधिकारी अपनी-अपनी टीमों के साथ सक्रिय रूप से चेकिंग अभियान को संचालित कर रहे हैं।

पुलिसकर्मियों को बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट और आधुनिक ऑटोमेटिक असलाहों से लैस किया गया है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। अवैध सामान, अतिक्रमण, वाहन सत्यापन और पहचान सत्यापन पर विशेष फोकस है।

एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग के साथ-साथ शहर के भीतर भी पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। भीड़भाड़ वाले इलाकों, महत्वपूर्ण चौराहों और बाज़ार क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते रोका जा सके।

पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, वातावरण खराब करने या भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल और सोशल मीडिया मॉनिटरण टीम को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं।

जनपद में अचानक सख्त हुए सुरक्षा इंतजामों के चलते लोगों में भी हल्की हलचल दिखी, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कदम ऐहतियातन उठाया गया है और जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।


Spread the love