हल्द्वानी के आदित्य रावत
Spread the love

एशिया कप अंडर-19: भारतीय टीम घोषित, हल्द्वानी के आदित्य रावत भी शामिल — वैभव सूर्यवंशी को नहीं मिली कप्तानी

एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। आगामी 12 दिसंबर से दुबई में शुरू हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीम में कई नए युवा चेहरों को मौका मिला है। सबसे खास बात यह है कि उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी युवा खिलाड़ी आदित्य रावत को भी टीम में जगह दी गई है, जिससे उनके परिवार और स्थानीय खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।

इस बार टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि विहान मल्होत्रा उपकप्तान होंगे। चयनकर्ताओं ने उम्र और तजुर्बे को ध्यान में रखते हुए 18+ आयु वाले म्हात्रे को जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि चर्चित युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं मिली। मात्र 14 वर्ष की उम्र में उनका चयन क्रिकेट में उनकी अद्भुत प्रतिभा का प्रमाण है।

अंडर-19 एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में आदित्य रावत (हल्द्वानी) का शामिल होना उत्तराखंड के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत है। आदित्य ने पिछले कुछ समय में घरेलू और जूनियर स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। चयनकर्ताओं ने उनकी निरंतरता, फिटनेस और मजबूत तकनीक पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में जगह दी है। हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में उनके चयन के बाद उत्साह का माहौल है।

टूर्नामेंट का दिलचस्प पहलू यह है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। जैसे ही ग्रुप का ऐलान हुआ, दोनों देशों के फैंस के बीच रोमांच बढ़ गया। दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं, जबकि चौथी टीम की घोषणा बाकी है।

भारतीय टीम अपना पहला मैच 12 दिसंबर को खेलेगी। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और चर्चित मैच 14 दिसंबर को भारत बनाम पाकिस्तान होगा। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार दमदार प्रदर्शन करेगी।वहीं, वैभव सूर्यवंशी और आदित्य रावत जैसे युवा खिलाड़ियों पर भी सभी की खास नजर रहेगी।

भारत की अंडर-19 टीम — एशिया कप 2025

  • आयुष म्हात्रे (कप्तान)

  • विहान मल्होत्रा (उपकप्तान)

  • वैभव सूर्यवंशी

  • वेदांत त्रिवेदी

  • अभिज्ञान कुंडू

  • हरवंश सिंह

  • युवराज गोहिल

  • कनिष्क चौहान

  • खिलन ए. पटेल

  • नमन पुष्पक

  • डी. दीपेश

  • हेनिल पटेल

  • किशन कुमार सिंह

  • उद्धव मोहन

  • एरॉन जॉर्ज

स्टैंडबाय: राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे., बीके किशोर, आदित्य रावत।


Spread the love