Spread the love

हल्द्वानी बेस अस्पताल में 9 बेड का अत्याधुनिक ICU शुरू, कुमाऊं के गंभीर मरीजों को बड़ी राहत

हल्द्वानी, 4 दिसंबर 2025। कुमाऊं मंडल के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। हल्द्वानी के बेस अस्पताल में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 9 बेड का आधुनिक ICU गुरुवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गया। इसके शुरू होने से अब गंभीर मरीजों को उपचार के लिए देहरादून, दिल्ली या निजी अस्पतालों की ओर जाने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा।

जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन, कहा—24 घंटे एक्सपर्ट निगरानी

इस ICU का उद्घाटन नैनीताल के जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन के बाद डीएम ने बताया कि ICU में—

  • एक्सपर्ट डॉक्टर,

  • अनुभवी नर्सिंग स्टाफ,

  • और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि गहन चिकित्सा इकाई 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में संचालित होगी, जिससे क्रिटिकल मरीजों को समय पर उपचार मिल सकेगा।

गरीब और दूरस्थ इलाकों के मरीजों को बड़ी मदद

हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि बेस अस्पताल में ICU सुविधा शुरू होना गरीब वर्ग और दूरस्थ सीमांत इलाकों से आने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर लगातार काम कर रही है।

टीम तैयार—4 एनेस्थेटिक डॉक्टर, अनुभवी नर्सिंग स्टाफ की तैनाती

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि ICU में—

  • 4 एनेस्थेटिक डॉक्टर,

  • 4 अनुभवी नर्सिंग स्टाफ,

  • और 3 सर्जन व 3 फिजिशियन रोटेशन के आधार पर तैनात होंगे।

उन्होंने कहा कि ICU के शुरू होने से बेस अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार होगा। जिन मरीजों को अब तक गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजना पड़ता था, उन्हें अब स्थानीय स्तर पर ही गहन चिकित्सा उपलब्ध होगी।

कई जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

उद्घाटन अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, बेस चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक समेत चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


Spread the love