बागेश्वर में यातायात डायवर्जन
Spread the love

वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर 6 व 7 दिसंबर को बागेश्वर में यातायात डायवर्जन लागू, भारी-हल्के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

बागेश्वर। आगामी वीवीआईपी कार्यक्रम के मद्देनज़र जिले में दो दिन का विशेष यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा व सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 6 और 7 दिसंबर 2025 को नगर क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर कड़े निर्देश लागू किए हैं।

6 दिसंबर को बागेश्वर और बैजनाथ में वाहनों का प्रवेश बंद

शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए

  • बागेश्वर नगर क्षेत्र

  • बैजनाथ नगर क्षेत्र

में सभी हल्के, भारी तथा टैक्सी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

7 दिसंबर को बागेश्वर व कपकोट में पाबंदी

रविवार, 7 दिसंबर 2025 को

  • बागेश्वर

  • कपकोट नगर क्षेत्र

में वीआईपी आवागमन पूरे समय तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
केवल अति आवश्यक सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।

डायवर्जन का करें पालन, सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह बंद

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोनों दिनों के दौरान सभी वाहन चालकों को निर्धारित डायवर्जन मार्गों का ही उपयोग करना होगा।
इसके साथ ही शहर क्षेत्र में सड़क के किनारे किसी भी प्रकार की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।


Spread the love