देहरादून: जुए में पैसे हारने के बाद BCA छात्र बना चोर, मोहल्लेवासियों ने रंगे हाथ पकड़ा
देहरादून में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जुए में रुपये हारने के बाद आर्थिक संकट से जूझ रहे एक BCA छात्र ने चोरी का रास्ता अपना लिया। आरोप है कि छात्र ने राजपुर क्षेत्र में स्थित एक घर में एग्जॉस्ट फैन निकालकर प्रवेश किया और लाखों रुपये के गहने व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए।
मोहल्लेवासियों ने दबोचा, पुलिस को किया सुपुर्द
घटना की भनक लगते ही स्थानीय लोगों को युवक पर शक हुआ। जब उन्होंने घर के भीतर हलचल देखी तो मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सौंप दिया।
आरोपित की पहचान ऋतिक कुमार, निवासी ग्राम नागुवा, जिला पारसा (नेपाल), वर्तमान में जाखन, देहरादून के रूप में हुई है। वह BCA का छात्र बताया जा रहा है।
क्या-क्या मिला आरोपित के पास
थानाध्यक्ष राजपुर प्रदीप रावत ने बताया कि गुरुवार रात जाखन चौकी को चोरी की सूचना मिली, जिसके बाद उपनिरीक्षक बलबीर सिंह रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तलाशी में आरोपित के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें शामिल हैं—
-
सात जोड़ी पाजेब
-
पांच जोड़ी बिछुवे
-
56 सफेद धातु के धार्मिक सिक्के
-
दो जोड़ी कान की बाली
-
तीन जोड़ी छोटी बाली
-
छह नथ/नाक की लांग
-
एक आईफोन
-
एक मंगलसूत्र
-
काले मोतियों वाली सोने की माला
-
200 रुपये नकद
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि जुए में पैसा गंवाने के बाद उसने चोरी की योजना बनाई थी।
