तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी सवार महिलाओं को मारी टक्कर
Spread the love

हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी सवार महिलाओं को मारी टक्कर

हल्द्वानी। शहर में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हल्द्वानी क्षेत्र का है, जहां एक अनियंत्रित बाइक सवार ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बागजाला निवासी नीमा पत्नी रुद्र अपनी बहू सपना के साथ स्कूटी से किसी कार्य से जा रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों महिलाएं सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया।

इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने पर चिंता जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।


Spread the love