वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति की कार्यकारिणी बैठक
Spread the love

वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, दिसंबर माह की रणनीति पर हुआ मंथन

हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति की कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांक 20 दिसंबर 2025 को समिति के अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे के निवास स्थान रामपुर रोड, हल्द्वानी में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत अध्यक्ष श्री पांडे के स्वागत से हुई, जो लंबे समय से स्वास्थ्य उपचार के बाद हाल ही में घर लौटे हैं। समिति की ओर से उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने एवं पुनः सक्रिय रूप से बैठकों में सहभागिता की कामना की गई।

बैठक में पिछली बैठक के बाद समिति द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा दिसंबर 2025 की मासिक बैठक में वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आगामी बैठक के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं का निर्धारण भी किया गया।

कार्यकारिणी बैठक के साथ ही “वरिष्ठ नागरिक आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक स्थल के आसपास के मोहल्लों में निवासियों से संपर्क कर समिति के उद्देश्यों और कार्यों का प्रचार-प्रसार किया गया।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी के साथ हुई शिष्टाचार भेंट के दौरान समिति द्वारा पत्रांक 55/वनाजस के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति के साथ त्रैमासिक समीक्षा बैठक दिसंबर माह में आयोजित करने का अनुरोध किया गया था। इस बैठक की तिथि शीघ्र निर्धारित करने हेतु पुनः आग्रह किया गया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित पुलिस विभाग की समस्याओं के समाधान के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से भी दिसंबर माह में संयुक्त बैठक आयोजित करने का अनुरोध करने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे ने की, जबकि संचालन महामंत्री श्री डी.के. पांडे द्वारा किया गया। बैठक के अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभा के समापन की घोषणा की।

बैठक में श्री इंदर सिंह निगल्टिया, श्री दया किशन बल्यूटिया, श्री प्रताप सिंह जंतवाल, श्री विष्णु सिंह रावत, श्री एल.एम. लोहनी, श्री दिनेश चंद्र पंतोला, श्री मोहन सिंह जंतवाल, श्रीमती मोहनी पांडे, श्री शंकर दत्त तिवारी, श्री बी.डी. जोशी, श्री आनंद सिंह भाकुनी, श्री उर्बा दत्त जोशी, श्री मोहन चंद्र बुडलाकोटी, श्री पूरन चंद जोशी, श्री गिरीश कुमार अस्थाना, श्री जगदीश चंद्र डालाकोटी, श्री वीरेंद्र सिंह परिहार, डॉ. एस.डी. तिवारी, श्री ए.डी. डोर्वी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।


Spread the love