पेशी पर जा रहे आरोपी पर ताबड़तोड़ फायरिंग
Spread the love

पेशी पर जा रहे आरोपी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप

हरिद्वार:हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पेशी पर ले जाए जा रहे एक कुख्यात आरोपी पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। अचानक हुई फायरिंग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घायल आरोपी की पहचान विनय त्यागी के रूप में हुई है, जो हत्या के मामले में आरोपी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस उसे पेशी के लिए न्यायालय ले जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही पुलिस वाहन फ्लाईओवर के पास पहुंचा, घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

हमले में विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। घायल आरोपी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

कुख्यात आरोपी पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं
कुख्यात आरोपी पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल हमलावर फरार हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Spread the love