Spread the love

मनोज खुल्बे बने रुद्रपुर विधानसभा के नए प्रभारी, कांग्रेस में सक्रियता बढ़ाने का लक्ष्य

रुद्रपुर। आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चुनावी तैयारियों को सफल बनाने के लिए सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। इस कड़ी में जिला उपमहासिंह नगर को विधानसभा क्षेत्र रुद्रपुर का प्रभारी सौंपा गया है।

नए प्रभारी के रूप में श्री मनोज खुल्बे को जिम्मेदारी दी गई है, जिनसे उम्मीद जताई जा रही है कि वे अपने प्रभाव वाले विधानसभा क्षेत्र के सहयोगी प्रभारी श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री नारायण हलदार और पूर्व विधायक श्री दिनेश पंत के साथ मिलकर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं, पूर्व विधायकों, जिला एवं महानगर अध्यक्षों, तथा अन्य पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सौपी गई जिम्मेदारियों को निभाते हुए मनोज खुल्बे टीम के साथ मिलकर आगामी कार्यक्रमों का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे और संगठनात्मक गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करेंगे। इसके अलावा वे समय-समय पर विधानसभा क्षेत्र की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भी भेजेंगे।

कांग्रेस कमेटी ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपील की है कि वे आगामी चुनाव के मद्देनजर एकजुट होकर प्रदेश और केंद्र सरकार को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।


Spread the love