बिना वैध अनुमति चल रहा था जन औषधि केंद्र
Spread the love

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में बड़ा खुलासा: बिना वैध अनुमति चल रहा था जन औषधि केंद्र, डीएम ने लिया संज्ञान

अल्मोड़ा | अल्मोड़ा स्थित पंडित हर गोविंद पंत जिला चिकित्सालय में प्रशासनिक निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितता सामने आई है। जिलाधिकारी अंशुल सिंह के औचक दौरे में यह खुलासा हुआ कि अस्पताल परिसर में संचालित जन औषधि केंद्र लंबे समय से वैध अनुमति के बिना चल रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने तत्काल आवश्यक निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जन औषधि केंद्र की पूर्व स्वीकृति अवधि समाप्त हो चुकी है। नई अनुमति राज्य सरकार से मिलने तक केंद्र का संचालन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक की प्रत्यक्ष निगरानी में किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता पर रोक लगाई जा सके।

स्वच्छता व्यवस्था पर डीएम नाराज़

जिला अस्पताल में फैली गंदगी और शौचालयों की बदहाल स्थिति को लेकर डीएम अंशुल सिंह ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और अस्पताल परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाए।

जांच रिपोर्ट में देरी पर भी सवाल

डीएम ने कहा कि जिला अस्पताल में दूर-दराज के इलाकों से मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। जांच रिपोर्ट में देरी के कारण मरीजों को बार-बार अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं, जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि जल्द ही ऐसी व्यवस्था विकसित की जाए, जिससे जांच रिपोर्ट सीधे मरीजों के मोबाइल फोन पर उपलब्ध हो सके।

दवा वितरण और जांच इकाइयों की समीक्षा

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दवा वितरण कक्ष, जन औषधि केंद्र, भंडार रजिस्टर, दवाओं की उपलब्धता, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे और पैथोलॉजी लैब की कार्यप्रणाली का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि उपलब्ध दवाओं की अद्यतन सूची तत्काल प्रदर्शित की जाए और दवाओं की आपूर्ति में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

पारदर्शी और मानक आधारित संचालन के निर्देश

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एच.सी. गड़कोटी को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय की सभी स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन तय मानकों के अनुसार, सुव्यवस्थित और पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए।


Spread the love