ठंडी सड़क का ग्लास हाउस चकनाचूर
Spread the love

नैनीताल की खूबसूरती पर हमला: ठंडी सड़क का ग्लास हाउस चकनाचूर, CCTV में कैद गुंडई

नैनीताल | नैनीताल की पहचान बन चुकी ठंडी सड़क पर बना खूबसूरत ग्लास हाउस एक बार फिर असामाजिक तत्वों की करतूत का शिकार हो गया। देर रात तीन युवकों ने भारी पत्थरों से शीशे तोड़ डाले, इतना ही नहीं वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और पानी के नल भी क्षतिग्रस्त कर दिए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

मंगलवार रात करीब 1 बजे की सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन युवक करीब 8×5 फीट के भारी-भरकम शीशे पर लगातार पत्थर मारते हैं और कुछ ही देर में ग्लास हाउस को तहस-नहस कर देते हैं। इसके बाद आरोपी वहां लगे कैमरे और नल तोड़कर मौके से फरार हो जाते हैं।

ठंडी सड़क का यह ग्लास हाउस अगस्त 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उद्घाटित किया गया था। यह परियोजना केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर पर्यटन विभाग द्वारा कराए गए शहर सौंदर्यीकरण कार्यों का अहम हिस्सा थी।

इन योजनाओं में बी.एम. साह ओपन एयर थिएटर, पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क, मल्लीताल खड़ी बाजार का पारंपरिक सौंदर्यीकरण, तल्लीताल रिक्शा स्टैंड व सेल्फी स्टैंड, बड़ा बाजार और तल्लीताल डॉट का सौंदर्यीकरण, रामसेवक सभा का नवीनीकरण, कचहरी मल्टीस्टोरी पार्किंग, ठंडी सड़क का ग्लास समर हाउस और तल्लीताल टोल बूथ निर्माण शामिल हैं।

घटनास्थल के सामने स्थित शनि मंदिर के पुजारी हेम जोशी का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। उनके मुताबिक, नशे की हालत में युवक अक्सर ग्लास हाउस के अंदर घुसकर जश्न मनाते हैं और तोड़फोड़ करते हैं। मंगलवार रात की घटना भी उसी का उदाहरण है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग करते हुए मल्लीताल कोतवाली में शिकायत देने की बात कही है। वहीं एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love