मुख्यमंत्री से मिले हल्द्वानी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी
Spread the love

मुख्यमंत्री से मिले हल्द्वानी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, चैंबर, लाइब्रेरी और अधिवक्ता सुरक्षा बिल पर रखी मांगें

हल्द्वानी | हल्द्वानी बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने अधिवक्ताओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं और इस संबंध में एक विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल ने हल्द्वानी में अधिवक्ताओं के लिए चैंबरों के निर्माण तथा एक आधुनिक और सुसज्जित अधिवक्ता लाइब्रेरी के निर्माण हेतु आवश्यक धन आवंटन की मांग की। बार एसोसिएशन का कहना है कि न्यायिक कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ होना बेहद जरूरी है।

इसके अलावा, अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर मुद्दा उठाया गया। प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल लागू करने, साथ ही अधिवक्ताओं के लिए मेडिक्लेम और जीवन बीमा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि अधिवक्ताओं और उनके परिवारों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिल सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से सुना और सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उपरोक्त मांगों पर शीघ्र ही समाधान निकालते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

इस प्रतिनिधि मंडल में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार पंत, सचिव मोहन सिंह बिष्ट और लेखाधिकारी आर.पी. पांडे शामिल रहे। बैठक के बाद बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि अधिवक्ताओं के हित में जल्द सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे।


Spread the love