बैंक खाते से लाखों रुपये की कथित अवैध निकासी
Spread the love

⚠️ रिटायर्ड वन क्षेत्राधिकारी की मौत के बाद खाते से लाखों की निकासी, बेटे ने सौतेली मां पर लगाए गंभीर आरोप

रुड़की से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड वन क्षेत्राधिकारी की मौत के बाद उनके बैंक खाते से लाखों रुपये की कथित अवैध निकासी का आरोप लगा है। मृतक के बेटे ने अपनी सौतेली मां पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला रुड़की के प्रीत विहार गणेशपुर क्षेत्र का है। यहां रहने वाले सार्थक पंवार का आरोप है कि उनके पिता तेजपाल सिंह, जो उत्तराखंड वन विभाग में क्षेत्राधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे, का निधन 21 दिसंबर 2024 को हो गया था। तेजपाल सिंह राजाजी टाइगर रिजर्व की धौलखंड रेंज से रिटायर हुए थे।

सार्थक का कहना है कि उनके पिता की पहली पत्नी यानी उनकी मां का देहांत पहले ही हो चुका था। पिता की मौत के बाद उनके अहम दस्तावेज, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन पिता की दूसरी पत्नी सपना पंवार के पास थे। कई बार मांगने के बावजूद ये सामान वापस नहीं किया गया।

आरोप है कि तेजपाल सिंह का एसबीआई देवपुरा शाखा में खाता था, जिसमें उनकी मौत के समय करीब 17 लाख 96 हजार रुपये जमा थे। लेकिन पिता की मौत की जानकारी बैंक को दिए बिना, 21 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 के बीच यूपीआई, पेटीएम और एटीएम के जरिए खाते से 13 लाख 66 हजार 363 रुपये निकाल लिए गए।

बैंक स्टेटमेंट के मुताबिक, यह निकासी सपना पंवार के मोबाइल नंबर से लिंक यूपीआई और एटीएम ट्रांजैक्शन के जरिए की गई। निकासी के बाद खाते में महज 4 लाख 29 हजार रुपये ही शेष बचे हैं।

सार्थक पंवार ने दावा किया है कि उनके पिता ने 13 मई 2013 को संपत्ति से जुड़ी एक पंजीकृत वसीयत बनाई थी, जिसमें बैंक खाते की पूरी राशि का अधिकार उन्हें दिया गया था।

मामले में कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love