कमरे में मृत मिला उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर
हल्द्वानी। तीनपानी स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार को जब कर्मचारी नाश्ता लेकर पहुंचा तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।
हेमंत काण्डपाल (45) मूलरूप से द्वाराहाट निवासी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात थे। और यहां ट्यूलिप कॉलोनी में किराए पर रहते थे। रोज की तरह यूओयू का एक कर्मचारी सुबह करीब नौ बजे नाश्ता लेकर उनके कमरे पर पहुंचा। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो उसने देखा की हेमन्त जमीं में मूर्छित पड़े हुए थे। उन्होंने इसकी सूचना यूओयू स्टाफ और 108 कर्मियों को दी ओर साथ ही परिजनों को भी फोन किया। 108 की मदद से हेमंत को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही एसआई प्रवीन तेवतिया ने बताया कि मौत की सही वजह की जानकारी तथ्यों से नहीं हो पा रही है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा।
