अंकिता भंडारी न्याय आंदोलन में फेक एंट्री! BJP ने वायरल महिला को बताया कांग्रेस का मोहरा
देहरादून। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग के बीच देहरादून में हुए प्रदर्शन के दौरान वायरल हुआ एक वीडियो अब सियासी हंगामे का कारण बन गया है। खुद को भाजपा की मंडल अध्यक्ष बताकर इस्तीफे का दावा करने वाली महिला को भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह फर्जी करार दिया है।
भाजपा का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला मधु नौटियाल का पार्टी से कोई संबंध नहीं है। न वह कभी पदाधिकारी रही, न ही भाजपा की सदस्य। पार्टी ने इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस प्रायोजित साजिश बताया है।
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने साफ कहा कि विपक्ष सुनियोजित तरीके से अंकिता भंडारी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर झूठ फैलाकर माहौल बिगाड़ना चाहता है। उन्होंने कहा कि यह जनता को गुमराह करने की कोशिश है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल ने इसे भावनाओं से खेलने वाला राजनीतिक ड्रामा बताया, जबकि हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने भी महिला के भाजपा से किसी भी तरह के जुड़ाव से इनकार किया।
भाजपा ने दो टूक कहा है कि पार्टी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के पक्ष में है, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए रचे जा रहे फर्जी वीडियो, झूठे दावे और नकली किरदार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
