Spread the love

लक्ष्य ऊँचे रखो, मेहनत से बनाओ भविष्य: पीएम श्री विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा.इ.कॉ. के वार्षिकोत्सव में डीएम अकांक्षा कोंडे का प्रेरक संदेश

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर: पीएम श्री विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अकांक्षा कोंडे ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक दीप जोशी ने जिलाधिकारी का बैज अलंकरण कर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनका सम्मान किया।

समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अकांक्षा कोंडे ने विद्यार्थियों से कहा कि यह उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दौर है, जिसमें लक्ष्य स्पष्ट और ऊँचे होने चाहिए। उन्होंने आईएएस और आईपीएस जैसे प्रतिष्ठित पदों का उदाहरण देते हुए छात्रों को अभी से लक्ष्य निर्धारित करने, आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प और निरंतर परिश्रम के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि समय पर की गई मेहनत ही भविष्य की सफलता की मजबूत नींव बनती है। साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की भूमिका को भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सीएसआर योजना के अंतर्गत 10 मेधावी छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। सम्मानित छात्राओं में भूमिका बसेड़ा (गोल्ड मेडलिस्ट), गीतांजलि मेहर, मोनिका बबली, हिमानी, गरिमा, खुशबू आर्या, नेहा पांडे और गुड्डी आर्या शामिल रहीं।

वार्षिकोत्सव समारोह में विधायक पार्वती दास, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और छात्राओं की उपलब्धियों ने सभी का मन मोह लिया।


Spread the love